नई दिल्ली (BNE )किसानों और केंद्रीय सरकार के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और कर्ज माफी की मांग को लेकर तनातनी जारी है। किसान नेता दिल्ली कूच करने की तैयारी कर चुके है। उधर किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए”दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को आज 300 दिन पूरे हो गए हैं। बता दें कि शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों और हरियाणा पुलिस से हुई झड़प में 16 किसान घायल हुए हैं जबकि कईयों को मामूली चोटें भी आई हैं।
किसान नेता सर्वं सिंह पंधेर के मुताविक आज रविवार को दोपहर एक बजे तक किसानो का एक जत्था दिल्ली की ओर कूच करेगा। किसान नेताओं ने सरकार की ‘बर्बरता’ की निंदा की है और उन्होंने कहा कि आज कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता।
‘किसान नेता सर्वं सिंह ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से किसी तरह का कोई बातचीत के लिए मैसेज नहीं आय है। उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मी नीति पर काम कर रही है। हमारे आंदोलन को 300 दिन पूरे हो गए लेकिन इन पर कोई फरक नहीं पड़ा। …हमने एक और बड़ी घोषणा की कि हम पंजाब में भाजपा नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे। हमें यकीन नहीं है लेकिन हमने सुना है कि सैनी (हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी) और गडकरी (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) जी अमृतसर जा रहे हैं। हम पंजाब के किसानों से राज्य में उनके प्रवेश का विरोध करने का आह्वान करते हैं…