अमेरिका में ट्रंप ने की भारत-रूस के दोस्त रामाफोसा की तौहीन, भरी मीटिंग में चिल्लाए, अफ्रीकी राष्ट्रपति शर्मिंदा
व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने चलवाया अफ्रीकी संसद का विवादित वीडियो, रामाफोसा बोले— “सरकारी नीति नहीं है वो बयान”
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा अमेरिका दौरे पर थे, लेकिन यह दौरा उनके लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की आधिकारिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ऐसा व्यवहार किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘कूटनीतिक बेइज्जती’ माना जा रहा है।
माना जाता है कि भारत और रूस के करीबी दोस्त माने जाने वाले रामाफोसा को ट्रंप ने जानबूझकर असहज स्थिति में ला दिया। ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने मीडिया के सामने एक बड़ा टीवी स्क्रीन लगवाया और दक्षिण अफ्रीकी संसद का एक विवादित वीडियो चलवाया, जिसमें एक स्थानीय राजनीतिक पार्टी ने श्वेत अफ्रीकियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे। यह वीडियो देखते ही रामाफोसा का चेहरा उतर गया और वो साफ तौर पर असहज नजर आए।
इतना ही नहीं, ट्रंप ने एक और गोपनीय वीडियो दिखाया, जिसकी जानकारी रामाफोसा को भी नहीं थी। जब रामाफोसा ने उस वीडियो के बारे में पूछा, तो ट्रंप ने कह दिया कि उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन जानना चाहेंगे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ट्रंप कई बार तीखे तेवरों में बोले और मीडिया के सामने ही रामाफोसा पर सवालों की बौछार कर दी।
रामाफोसा ने सफाई में कहा कि वह वीडियो एक छोटी पार्टी की राय है, जिसे सरकार का समर्थन नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा कि “जो भाषण आपने देखा, वह हमारी आधिकारिक नीति नहीं है।”
इस घटनाक्रम ने दुनियाभर में कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। एक ओर यह रंगभेद की बहस को फिर से हवा देता दिखा, वहीं दूसरी ओर एक राष्ट्राध्यक्ष की यूं खुलेआम बेइज्जती ने ट्रंप के तौर-तरीकों पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।









