लखनऊ : सुनील कुमार, उप महानिरीक्षक की गरिमामयी अध्यक्षता में मध्य सेक्टर मुख्यालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रांगण में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86 वां स्थापना दिवस भव्य समारोह आयोजित कर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें मध्य सेक्टर मुख्यालय के राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य रैंक सैनिक शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार, उप महानिरीक्षक द्वारा इस अवसर पर के.रि.पु.बल के गरिमामयी इतिहास के बारे में अवगत करायाः- केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को CROWN REPRESENTATIVE POLICE के रूप में नीमच (मध्य प्रदेश) में 01 बटालियन के रूप में देशी रजवाड़ों में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से की गयी थी। देश की आजादी इस बल के लिए भी एक बड़ा परिर्वतन लेकर आयी और 28 दिसम्बर 1949 को एक अधिनियम के तहत इसका नाम CENTRAL RESERVE POLICE FORCE यानि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस कर बल दिया गया। 19 मार्च 1950 को भारत के तत्कालीन गृहमंत्री माननीय सरदार वल्लभ भाई पटेल जो कि लौहपुरूष के नाम से भी जाने जाते हैं ने दिल्ली में हुए एक भव्य समारोह में इस बल को ध्वज प्रदान किया तथा CRPF को देश के अन्दर सुरक्षा के लिए पैदा होने वाले खतरों के समय स्थायित्व लाने वाले तत्व के रूप में परिभाषित किया था। CRPF के साथ-साथ सम्पूर्ण भारतीयों के लिए भी गर्व की बात है कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस अपने कार्य के प्रति समर्पण एवं सेवा भक्ति के कारण 01 बटालियन से स्थापित होकर आज 04 जोन, 19 प्रशासनिक सेक्टर, 02 परिचालनिक सेक्टर, 01 आर.ए.एफ. सेक्टर, 01 कोबरा सेक्टर, 35 प्रशासनिक रेंज, 03 आर.ए.एफ. रेंज, 01 कम्यूनिकेशन रेंज, 17 परिचालनिक रेंज, 43 ग्रुप केंद्र, 23 प्रशिक्षण संस्थान, 22 संयुक्त अस्पताल (04 Hosp. 100 बिस्तर व 18 Hosp. 50 बिस्तर ) , 03 केंद्रीय हथियार भंडार, 07 सिगनल बटा., 16 आरएएफ बटा. , 10 कोबरा बटा. , 06 महिला बटा., 05 वी.आई.पी. बटा., 01 विशेष ड्यूटी बटा., 01 पीडीजी तथा 202 सामान्य बटा. कुल 248 बटालियनों के बेड़े के साथ आज देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े सशस्त्र बल के रूप में स्थापित हो चुका है। CRPF देश की अभेद्य सुरक्षा एवं शांति के विभिन्न आयामों की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है। CRPF ने सौंपी गयी प्रत्येक जिम्मेदारी चाहे वह जम्मू-कश्मीर में फैले आतंकवाद को खत्म करने की चुनौती हो, NORTH EAST में व्याप्त उग्रवाद से लड़ने की चुनौती हो,LWE राज्यों में जड़ जमा चुके नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने की चुनौती हो, राज्यों की कानून-व्यवस्था को बनाये रखने की चुनौती हो, धार्मिक उन्माद फैलाने वाली देशद्रोही ताकतों को रोकने की चुनौती हो, देश में शान्तिपूर्ण चुनाव कराने की चुनौती हो या फिर प्राकृतिक आपदा का मामला हो CRPF ने हर चुनौती को हमेशा स्वीकार कर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरी सिद्दत के साथ निभाया है और जिम्मेदारी के मार्ग पर आने वाली चुनौतियों का सामना करने में अपनी जान एवं परिवार की परवाह न करते हुए हर चुनौती का डटकर मुकाबला किया व विघटनकारी ताकतों का दमन करते हुए अपने शौर्य और पराक्रम का कीर्तिमान स्थापित किया है। CRPF ने देश के अतिरिक्त विश्व स्तर पर संयुक्त राष्ट्र मिशन के अधीन अन्य देशों में भी शांति स्थापित करने हेतु अपनी सेवाएं दे रही है। शौर्य, साहस, पराक्रम एवं सद्भावना की परिचायक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपनी बहादुरी और सेवा भक्ति से जो स्वर्णिम कीर्तिमान स्थापित किया है वह शायद ही किसी अन्य पुलिस बल ने अर्जित किया हो। CRPF ने 21 अक्टूबर 1959 में HOT SPRING, LADDAKH में CHINA के खिलाफ अपना पराक्रम दिखाया था जिसे सारा देश POLICE COMMEMORATION DAY के रूप में मनाता है। 09 APRIL 1965 को पाकिस्तानी ब्रिगेड के अटैक को विफल कर 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया व 04 सैनिकों को बंधक बनाया। जिसे CRPF ’’शौर्य दिवस’’ के रूप में मनाती है। इसी प्रकार CRPF ने पंजाब और श्रीलंका में शान्ति बहाल करने में अपनी अहम भूमिका निभाई तथा वर्ष 2001 में PARLIAMENT व वर्ष 2005 में AYODHYA ATTACK को विफल कर देश की इज्जत रखी। JAMMU & KASHMIR से अनुच्छेद-370 हटाने एवं राज्य विभाजन के उपरान्त उत्पन्न प्रतिकूल स्थिति को CRPF ने पूरी तरह से नियंत्रित करने में अग्रणी भूमिका निभाई जिसके कारण किसी भी प्रकार की हिंसा आदि की घटना नहीं हुई। CRPF के 86वें स्थापना दिवस के इस अवसर पर मैं बल के उन समस्त वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हॅूं जिन्होने देश की एकता,अखण्डता एवं शांति की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद हो गये। CRPF स्थापना दिवस के इस पावन दिवस पर मैं बल के समस्त सदस्यों के साथ-साथ उनके परिवारजनों से भी आग्रह करूंगा कि हम सभी मिलकर पूरे हर्षो-उल्लास के साथ इस दिवस को CELEBRATE करें तथा राष्ट्र की एकता , अखण्डता एवं संविधान की मर्यादा को अक्षुण बनाये रखेंगे ताकि समाजिक सद्भाव एवं राष्ट्र के विकास को गति मिले। ।