बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुष विभाग के अन्तर्गत संचालित आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों, हेल्थ वेलनेस सेन्टरों, आयुष मिशन के अन्तर्गत आवंटित वित्तीय धनराशि के प्रगति, चिकित्सालयों हेतु भूमि की उपलब्धता, मूलभूत सुविधाओं आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (हेल्थ वेलनेस सेन्टर) में नियमित रूप से योग प्रशिक्षक द्वारा योग कराया जाए। ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, मूत्र, मलेरिया, डेंगू एवं गर्भावस्था की निशुल्क जांच समय से होना चाहिए, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत योग प्रशिक्षको का मासिक पारिश्रमिक का भुगतान समय- समय से किया जाए। सभी पांच आयुर्वेद आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर मुफ्त निधि कंटीन्जेंसी मद के अंतर्गत आवश्यकतानुसार सामग्री जैन पोर्टल के माध्यम से ही क्रय की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आयुष्मान/ आयुर्वेदिक आरोग्य मन्दिर में सभी डॉक्टर्स/वर्कर्स निर्धारित समयानुसार अपनी सेवायें दें, यदि डाक्टर अनुपस्थित पाये जाये तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये। माह अप्रैल से जून 2024 में हीमोग्लोबिन, प्रेगनेंसी किट, मलेरिया टेस्ट कार्ड, थायराइड, यूरिन, आदि टेस्टिंग के प्रयोग में लाई गई कीटों की संख्या को समय समय से फीड किया जाए और समय से रोगियों की जांच की जाए। सीसीटीवी सभी सेंटरो में संचालित रहना चाहिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार सहित संबंधित डॉक्टर अधिकारीगण उपस्थित रहे।