टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ की धार्मिक नगरी ओरछा में 500 साल पुराना रिवाज बदल गया है. यहां के रामराजा सरकार को बंदूक से सलामी देने की परंपरा है, जिसमें बदलाव किया गया है. रामराजा सरकार को अब बिना बेनेट यानि चाकू की बंदूक से सलामी दी जाएगी. सलामी की नई परंपरा सोमवार से चालू हुई जब पुलिस के जवानों ने बिना बेनेट की बंदूक से रामराजा सरकार को सलामी दी. ओरछा में रामराजा सरकार को सलामी देने की परंपरा 500 साल से निभाई जा रही है. यहां भगवान राम को राजा के तौर पर सलामी दी जाती है. मंदिर में स्थापित मूर्ति को एमपी पुलिस दिन में चार बार सेल्यूट करती है. बुंदेली शासक राजा मधुकर शाह ने इस परंपरा की शुरुआत की थी.