नई दिल्ली. अप्रैल महीने में थोक महंगाई बढ़कर 1.26 प्रतिशत हो गई है. यह महंगाई का 13 महीने का उच्चतर स्तर है. इससे पहले मार्च 2023 में थोक महंगाई दर 1.34 प्रतिशत थी. खाने-पीने की चीजों की कीमत बढ़ने से महंगाई बढ़ी है. वहीं इससे एक महीने पहले मार्च 2024 में ये 0.53 प्रतिशत रही थी. वहीं फरवरी में थोक महंगाई 0.20 प्रतिशत और जनवरी में 0.27 प्रतिशत रही थी. अप्रैल में खाद्य महंगाई दर बढ़ी - खाद्य महंगाई दर मार्च के मुकाबले 4.65 प्रतिशत से बढ़कर 5.52 प्रतिशत हो गई. - रोजाना की जरूरतों के सामानों की महंगाई दर 4.51 प्रतिशत से बढ़कर 5.01 प्रतिशत हो गई है. - फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -0.77 प्रतिशत से बढ़कर 1.38 प्रतिशत रही. - मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -0.85 प्रतिशत से बढ़कर -0.42 प्रतिशत रही.