सर्वे में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी अनुपात में आई तेजी से गिरावट नई दिल्ली,-भारत में गरीबी तेजी से घट रही है और इससे आंकड़ों में बड़ी गिरावट आई है। एक नए सर्वे के मुताबिक 2011-12 से लेकर अब तक गरीबी 21फीसदी से घटकर 8.5फीसदी रह गई है। इस सर्वे में यह भी बताया है कि पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी में कमी आई है लेकिन ऐसे लोगों अनुपात ज्यादा है जो जीवन में किसी त्रासदी के कारण वापस गरीबी में जा सकते हैं।