राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो एव मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस युवराज राहुल गांधी सदन मे हिन्दूओ के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का उच्चारण कर यह साबित कर दिया है कांग्रेस पार्टी की मानसिकता न केवल सनातन विरोधी है बल्कि एक विशेष वर्ग को खुश करना चाहती है। राहुल गांधी को अपने इस बयान पर सर्वाजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए । सामाजिक न्याय मोर्चा उनके इस बयान की घोर निन्दा करता है। मोर्चा के इन दोनो नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को यह ज्ञात होना चाहिए कि सनातन धर्म व हिन्दू भारत की मूल आत्मा है। हिन्दू हमेशा से सहिष्णुता,उदारता व कृतज्ञता का प्रतिक स्वरूप के रुप मे है और इस वर्ग के विरोध मे टिप्पणी कर राहुल गांधी आखिरकार किसे खुश करना चाहते है? राहुल गांधी के वंक्तव्य को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उनमे अभी भी राजनीतिक परिपक्वता का अभाव है। हिन्दूओ के विरुद्ध सदन मे उनका बयान घोर निंदनीय व अशोभनिय है‌। उन्हे अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए ।