नेता प्रतिपक्ष बोले-हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना नई दिल्ली। सोमवार लोकसभा में हंगामा देखने को मिला। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया। अपने भाषण में राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई, जिसके चलते लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नियम पुस्तिका दिखा दी। राहुल ने कहा कि मैं अपने भाषण की शुरुआत अपने बीजेपी और आरएसएस के दोस्तों को हमारे आइडिया के बारे में बताने से कर रहा हूं, जिसका इस्तेमाल हम संविधान की रक्षा करने के लिए करते हैं। राहुल गांधी के भाषण पर आपत्ति जताते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि नियमों के मुताबिक तख्तियां दिखाने की अनुमति नहीं है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संविधान, भारत के विचार और बीजेपी द्वारा प्रस्तावित विचारों का विरोध करने वाले लाखों लोगों पर एक व्यवस्थित हमला किया गया है।