शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति वही पढ़ती हैं, जो कि उन्हें पढ़ने के लिए दिया जाता है। उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला, उन्होंने वही कहा, जो उन्हें पढ़ने के लिए दिया गया था, वो अपने अभिभाषण के जरिए सरकार की बातों को रखने का प्रयास कर रही थीं, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है।