मथुरा. राधा रानी पर विवादित बयानों को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके बयानों से ब्रज के संत और राधारानी के भक्त भी खफा हैं. ऐसे में अब ब्रज के संतों ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा को दंडित करने का फैसला किया है. इसको लेकर उन्होंने महापंचायत में विचार विमर्श कर दंड तय करने का फैसला किया है. ब्रज के एक संत ने कहा कि प्रदीप मिश्रा को पश्चताप के लिये बहुत समय दे दिया. अब महापंचायत में फैसला करेंगे.