बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। गोलकुआ चौराहे से मानपुर की ओर जाने वाले रोड की सालों पुरानी जलभराव की समस्या का समाज कल्याण मंत्री ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए हैं। यहां साफ-सफाई के लिए नगर पालिका की टीम भी पहुंची। इस कारण सड़क के दोनों ओर के दुकानदारों ने राहत की सांस ली। तिर्वा रोड पर गोलकुआ चौराहे से लेकर एमएल पैलेस तक मानपुर रोड पर जलभराव की समस्या करीब 20 साल पुरानी है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर ही नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। इस कारण मानपुर रोड के दुकानदारों का व्यापार चौपट रहता है। स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या को कई बार उठाया गया, लेकिन समाधान नहीं हो सका। इससे लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी थी। ऐसे में बुधवार को सदर विधायक व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण मानपुर रोड पर पहुंचे और जलभराव की समस्या को देखा। यहां उनके साथ नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। रोड का निरीक्षण कर उन्होंने समस्या के स्थायी समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। समाज कल्याण मंत्री द्वारा रोड का निरीक्षण किए जाने के बाद स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली। उनमें समस्या के निदान की आस जाग गई। हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कन्नौज में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। स्थानीय लोग भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और विधायक असीम अरुण की कार्य प्रणाली से नाराज़ थे। यही वजह है कि कन्नौज लोकसभा सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणाम के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भड़ास निकालना शुरू कर दिया। इसको लेकर मंत्री असीम अरुण को जन समस्याओं की सुधि आ गई और वह जलभराव जैसी समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर पहुंच गए।