नई दिल्‍ली लोकसभा चुनाव 2024 में उत्‍तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद बने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार के सामने तीन बड़ी मांगें रख दी हैं। इसमें उनकी पहली मांग यूपी पुलिस के लिए है। दूसरी और तीसरी मांग देश के छात्रों से जुड़ी हुई है। चंद्रशेखर का कहना है कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में वे संसद में इन मांगों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। नवनिर्वाचित सांसद आजाद ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश पुलिस में सिविल और सशस्त्र पुलिस विंग सहित लगभग 3 लाख से अधिक कार्मिक हैं। इन जवानों को सातों दिन ड्यूटी करनी पड़ती है। अवकाश तक नहीं मिलता। योगी सरकार को इस ओर ध्‍यान देना चाहिए। वे कहते हैं कि हमारी मांग है कि ‘यूपी पुलिस में ड्यूटी समय आठ घंटे तय किए जाएं। इससे ज्‍यादा उनसे काम न कराया जाए, क्‍योंक‍ि उन पर पहले से ही काम पर अत्‍याधिक दबाव है। साथ ही उन्‍हें सप्‍ताह में एक छुट्टी भी दी जाए, ताकि वे अपने घर-परिवार से मिल सकें।