बॉलीवुड के एक फेमस फिल्म निर्माता का निधन हो गया है। इन निर्माता का निधन 4 जून को न्यू जर्सी के ओल्ड ब्रिज में उनके घर में ही हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत सोते हुए नींद में ही हुई है। इन निर्माता का नाम राज ग्रोवर हैं, जिनकी उम्र 87 थी। राज ग्रोवर ने बॉलीवुड में दिया अहम योग