बिहार में सियासी पारा फिर हाई है। पक्ष-विपक्ष दोनों अपने-अपने कुनबे के साथ तैयार है। सीएम नीतीश कुमार के लिए बिहार विधानसभा में आज अग्नि परीक्षा का दिन है। जब जनवरी में जब उन्होंने राजद-कांग्रेस का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया था और तब ये काम बहुत आसान सा दिख रहा था क्योंकि बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जो आंकड़ा किसी दल या गठबंधन के पास होना चाहिए, एनडीए के पास वो संख्या उससे कहीं ज्यादा थी। लेकिन जैसे-जैसे फ्लोर टेस्ट की तारीख नजदीक आती गई राजद खेमा एक्टिव हो गया और सत्तारूढ़ गठबंधन की सांसे फूलने लगी।