ताइपे। ताइवान की धरती एक बार फिर से हिली है. स्थानीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे से कुछ देर पहले ताइवान के पूर्वी हिस्से में एक बड़ा भूकंप आया, जिसके बाद जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी दी गई. ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन ने कहा कि बुधवार सुबह ताइवान की राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की वजह से ताइवान के हुआलिन में कई बिल्डिंग ध्वस्त हो गई हैं. अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन से लोगों को निकलते देखा जा सकता है. ताइवान में इसे 25 साल में सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है. कई घर और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं. भूकंप की वजह से ताइवान में भारी तबाही हुई है. इसके बाद देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.