नई दिल्ली. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का विकास और इस्तेमाल जिस तेजी से हो रहा है. इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लोगों को सबसे ज्यादा डर इस बात का लग रहा है कि क्या AI उनकी नौकरी छीन लेगा? अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल उठ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि UK में AI से नौकरियों पर संकट आ सकता है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि AI अभी शुरुआती फेज में है, जैसे-जैसे इसका विस्तार होगा इमर्जिंग देशों पर भी इसका असर दिखेगा. आइए आपको विस्तार से बताते हैं रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है. IPPR की रिपोर्ट से अलग हटकर यूके शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रबंधन सलाहकारों और व्यवसाय विश्लेषकों, लेखाकारों और मनोवैज्ञानिकों के साथ शिक्षण व्यवसायों में एआई से खतरा ज्यादा बताया गया है. वहीं फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में एआई के संपर्क में ज्यादा हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एआई के संपर्क में आने वाले अन्य क्षेत्र इंफॉर्मेशन-कम्यूनिकेशन, प्रोफेशनल, वैज्ञानिक, सार्वजनिक प्रशासन और रक्षा व एजुकेशन है.