कन्नौज। एक युवक ने मंगलवार को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे परिजनों में हड़कम्प मच गया। किसी तरह आग बुझाई गई, लेकिन तब तक युवक बुरी तरह झुलस चुका था। जिसे गम्भीर हालत में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी क्षेत्र के दंदौरा खुर्द गांव निवासी 34 वर्षीय राघवेंद्र सिंह उर्फ मोनू ने अपने ही घर के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक वह बुरी तरह झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक राघवेंद्र बुरी तरह से झुलस चुका था। परिजनों ने आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि राघवेंद्र उर्फ मोनू का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी घर के काम में लग गई जबकि मोनू ने घर के बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल लिया और खुद पर डालकर आग लगा ली। मोनू को जलता देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों का कहना है कि 1 वर्ष पहले एक्सप्रेस-वे पर मोनू का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह घायल हो गया था। तब से मोनू का इलाज कानपुर के एक डॉक्टर से कराया जा रहा था। मोनू की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। जिससे वह चिड़चिड़ा हो गया। ऐसे में मंगलवार को उसकी पत्नी ने उससे गुस्से में कुछ कह दिया। जिससे वह नाराज हो गया और फिर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। राघवेंद्र के 3 बच्चे हैं और वह मोटर मैकेनिक का काम करता है। उसके पिता सुरेंद्र की करीब 6 महीने पहले मौत हो चुकी थी।