लखनऊ:: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रिवेन्यू कलेक्शन एवं बिना टिकट व बिना बुकभार यात्रा करने वालो के खिलाफ जांच अभियान चलाता रहता है। माह अक्टूबर, 2023 में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रवर्तन कार्मिकों द्वारा चेकिंग की गयी। इस चेकिंग के माध्यम से माह अक्टूबर में 32 लाख 58 हजार 385 रूपये का कुल रिवेन्यू प्राप्त हुआ। यह जानकारी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबन्धक (कार्मिक) अशोक कुमार ने दी। उन्होने बताया कि मुख्यालय स्तर से गठित सूमो चालाक दल एवं इन्टरसेक्टर के माध्यम से परिवहन निगम की बसों की नियमित जांच की जाती है। उन्होने बताया कि माह अक्टूबर में परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों की कुल 1,16,834 बार जांच की गयी। जांच के दौरान कुल 4901 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाये गये एवं 172.4 टन बिना बुक भार पकड़ा गया है। जांच दल द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही से कुल 32 लाख 58 हजार 385 रूपये प्रशमन शुल्क वसूला गया है। श्री अशोक ने बताया कि जांच के दौरान 8,420 चालको, परिचालकों का एल्कोहल टेस्ट भी किया गया। उन्होने बताया कि परिवहन मंत्री एवं एम.डी. परिवहन निगम के निर्देशों के अनुपालन में प्रवर्तन दल द्वारा परिवहन निगमों की बसों की नियमित जांच की जाती है ताकि प्रदेश के लोगों को एक सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करायी जा सके। साथ ही सरकार को किसी भी प्रकार का वित्तीय नुकसान न हो।