रेणुकूट सोनभद्र समाचार ,,,,,,,ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट में आज श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजन संस्थान के पावर प्लांट के प्रांगण में संस्थान के ईकाई प्रमुख मनीष गर्ग के दिशा निर्देशन में भव्य रूप से किया गया । पूजन समारोह संस्थान के आरoकेo पाठक,,, प्रमुख टेक्निकल, राजीव दुबे,,, प्रमुख ,,,मानव संसाधन एवं संस्थान के श्री राम मंदिर के श्रेष्ठ पुजारी द्वारा किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा भगवान जी के पूजन समारोह की तैयारी सप्ताह भर से चल रही थी जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने हेतु लगे हुए थे । श्री विश्वकर्मा भगवान जी के पूजन समारोह में सरीक अनेकों कर्मचारियों द्वारा भजन मंडली का भजन कीर्तन ,,,गायन व आरती का भरपूर आनंद उठाते हुए समारोह को सफल बनाया गया । उक्त कार्यक्रम में संस्थान के जीoएसo रावत, मनिराज पाणिकर, रोहन चौधरी, बृजेश राय , राजेंद्र सिंह, विमल वर्मा असित सिंह, बीपी श्रीवास्तव, नितेश सिंह, सतीश कुमार सिंघी अनुराधा मौर्या, चांदनी निर्मल सहित श्रमिक संगठन के पदाधिकारी चांदलाल यादव एवं विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण कर्मचारीगण, श्रमिकबंधु, संविदाकार, संविदा श्रमिक के अलावा संस्थान के सीएसआर प्रमुख श्री अमर सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। संस्थान द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा भगवान जी के पूजन समारोह सकुशल संपन्न होने पर संस्थान के राजीव दुबे ,,,प्रमुख मानव संसाधन द्वारा सभी के शुभ मंगल कामनाओं सहित आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया । तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद व चरणामृत का वितरण भी किया गया।