किंग खान या एसआरके के नाम से भी जाने जाने वाले शाह रुख खान 'जवान' फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 350 करोड़ कमा लिए। बॉलीवुड मूवी के खयाल से यह सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड है। माना जा रहा था कि शाह रुख का कॅरियर ढलान पर है लेकिन यह धूमधड़ाके के साथ उनकी वापसी है।