बीजापुर. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के जिन बंद स्कूलों से गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज आती थीं, वहां अब बच्चों के गीत गूंज रहे हैं. अभी कुछ बच्चों से बात की. वे फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहे थे. यह बताता है कि बस्तर बदल रहा है, बीजापुर बदल रहा है. जीएसटी नियमों में बदलाव, 50 हजार से अधिक का माल भेजने पर ई-वे बिल जरूरी, दो लाख से अधिक के सोना या कीमती नगों के लिए भी अनिवार्य जीएसटी नियमों में बदलाव, 50 हजार से अधिक का माल भेजने पर ई-वे बिल जरूरी, दो लाख से अधिक के सोना या कीमती नगों के लिए भी अनिवार्य