बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। जिले के एक गांव में अपने मौसा के घर आया किशोर बीती शाम नहर में नहाने के लिए दोस्तों के साथ चला गया। गहराई का अंदाजा लगाए बिना ही उसने पुल से नहर में छलांग लगा दी। इसके चलते वह डूबने लग गया। साथ आए किशोरों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे किसान वहां आ गए। उन्होंने पानी में तलाश की, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका। 12 घंटे से रेस्क्यू किए जाने के बाद भी, जब किशोर नहीं मिला तो गुस्साए परिजनों ने रोड पर बैठ कर जाम लगा दिया। मामला ठठिया थाने की खैरनगर चौकी क्षेत्र के सुमेरपुर गांव का है। यहां के रहने वाले सुदामा प्रसाद के घर कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के औरोतारपुर निवासी उनके साढू राजू का 13 वर्षीय पुत्र रामजी आया हुआ था। शनिवार की शाम वह सुमेरपुर के कुछ किशोरों के साथ नहर में नहाने के लिए चला गया। अडडापुरवा गांव के सामने जैसे ही उसके साथी पुल से छलांग लगाकर नहर में नहाने लगे तो रामजी ने भी पुल से छलांग लगा दी, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह पानी में डूबने लग गया। उसे तैरना नहीं आता था, लिहाजा कुछ ही देर में वह पानी में डूब गया। उसको बचाने के लिए किशोरों ने शोर गुल मचाना शुरू कर दिया। घटनास्थल के आसपास ही खेतों में काम कर रहे किसान वहां पहुंच गए। किशोर को बचाने के लिए उन लोगों ने प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका । परिजनों और ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद ठठिया थानाध्यक्ष विक्रम सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। किशोर की तलाश कराने के लिए उन्होंने गोताखोरों से सम्पर्क किया, किंतु अंधेरा हो जाने के कारण उसकी तलाश नहीं हो सकी। रविवार सुबह गोताखोरों ने पानी में रामजी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन दोपहर बाद तक उसका कहीं पता नहीं चल सका। ऐसे में गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सडक पर बैठ कर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि किशोर को तलाश करने में पुलिस ने लापरवाही की है।