लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो खाली सीटों पर सोमवार को उप चुनाव के लिए मतदान शुरू है। इस दौरान विधानभवन के तिलक हॉल में राज्य के मुख्यमंत्री योगी ने अपना वोट डाला है। इस चुनाव के विधानसभा के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसके एक घंटा बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रात्रि तक उप चुनाव के नतीजे सामने आ सकते हैं। दोनों रिक्त सीटों के लिए दो अलग-अलग मतदान बूथ बनाए गए हैं।