मौसम के मिजाज को देख कर एक तरफ लोग बहुत खुश नजर आ रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के लिए ये बेमौसम बारिश आफत बन गई है। मई के महीने में मौसम के यूं बदलते मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन इस बदलते मौसम ने कई लोगों की जान भी ले ली है। 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा ने कई विशाल पेड़ों को जमीन से उखाड़ दिया। कई जगहों पर बिजली के पोल और तार गिर जाने के कारण घंटों तक इलाके में अंधेरा छाया रहा।