कन्नौज। नगर के जेरकिला मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर तेज धमाके के साथ एक घर में विस्फोट हो गया। इस कारण 2 घरों का लेंटर उड़ गया। मलबे में दबकर 2-3 बच्चे घायल हो गए हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले घायलों को मौके से हटा दिया गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी धमक 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तक सुनाई दी। विस्फोट वाली जगह के आसपास घूम रहीं मुर्गियां मर गईं। सदर कोतवाली से 1 किलोमीटर दूर जेरकिला मोहल्ले में मुन्ना आतिशबाज के बेटे अरशद और शराफत के घर हैं। अरशद आतिशबाज के घर में शुक्रवार दोपहर 2 बजे तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इसकी गूंज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट में अरशद और शराफत के घर का लेंटर उड़ गया, जबकि पड़ोसी जीशान, लक्ष्मीकांत कुशवाहा और फकीर मोहम्मद का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। लेंटर में 2 से 3 बच्चों के दबने का अनुमान पड़ोसियों ने जताया है। उनका कहना है कि जिनके घर में विस्फोट हुआ उन लोगों ने घायलों को पुलिस के आने से पहले ही हटा दिया। जबकि अरशद के भाई नदीम का कहना है कि दोपहर में उनकी भाभी सबीना घर में खाना बना रही थीं तभी गैस सिलेंडर फट गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रियंका बाजपेई, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी, नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह भारी फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच की जा रही है। बताया गया कि जिनके घर में विस्फोट हुआ वहां से पुलिस ने बड़ी तादाद में विस्फोटक बरामद किया है, जिसे नाली में बहा दिया गया। घटना के तुरंत बाद एक पड़ोसी ने आरोप लगाया की आतिशबाजी का लाइसेंस लेकर इस घर में बम तैयार किए जाते है। कई बार हादसे हो चुके है। पिछले वर्ष इन्हे कई पड़ोसियों ने मना भी किया किंतु ये नही माने और हादसा फिर हो गया।