नई दिल्ली. भारत के नए संसद भवन के उद्घाट को लेकर चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस सहित 20 विपक्षी पार्टियों ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है. वहीं भाजपा सहित 17 पार्टियों ने सरकार के न्योते को स्वीकार कर लिया है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति से नई संसद का उद्घाटन कराने का निर्देश देने वाली याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया है.