नई दिल्ली. देश के शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक महीने से धरने पर बैठे हैं. पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर आज दिल्ली के इंडिया गेट पर पहलवान शाम पांच बजे कैंडल मार्च निकालेंगे. इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल होंगी. धरने पर बैठे पलहवान 28 तारीख को नए संसद भवन के बाहर पंचायत लगाएंगे. इसी दिन संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन होना है.