जनपद भर से 45 युवा बारी बारी से दौड़कर तय करेंगे पूरा सफर बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। आज बाला जी गेस्ट हाउस गैस एजेंसी रोड कन्नौज में सम्राट हर्षवर्धन दानोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने संरक्षक नवाब सिंह यादव की अगुआई में धावकों के साथ बैठक की। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ जनपद कन्नौज भर के युवाओं ने भाग लिया। तिर्वा छिबरामऊ कन्नौज के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आर्मी पुलीस की तैयारी करने वाले युवा एवम् छात्रों ने यात्रा में प्रतिभाग करने का संकल्प किया। युवाओं ने कहा कि यात्रा में धावक के रूप में प्रतिभाग करना उनके लिए गौरव की बात है ।सम्राट हर्षवर्धन दानोत्सव समिति के सचिव व मीडिया प्रभारी उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि 1 फरवरी को कन्नौज से प्रयागराज तक जाने वाली यात्रा पीएसएम कालेज कन्नौज गेट पर स्थित सम्राट हर्षवर्धन की मूर्ति की अर्चना माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा में जनपद भर से एकत्रित लोग विजय होटल तक यात्रियों के साथ जायेंगे, साथ में एक टैक्टर पर आल्हा गायन भी होता रहेगा। साथ में बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से यात्रा आरंभ होकर प्रयागराज तक जाएगी 4 तारीख को संगम स्नान व दान करके सभी यात्री वापस कन्नौज आकर मेंहदी घाट पार मां गंगा की महा आरती में शामिल होंगे उसके बाद अपने घर पहुंचेंगे। आज की बैठक में धावक युवाओं को संबोधित करते हुए नवाब सिंह यादव ने कहा कि आप सभी के लिए यात्रा में शामिल होना बहुत ही सराहनीय व गौरव की बात है आप सभी इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनेंगे आप सभी पर लोगों को गर्व होगा। आप सभी को पूरे यात्रा के दौरान जगह जगह सम्मानित किया जाएगा। यात्रा के उपरांत आप सभी को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे ने कहा कि सभी धावक पूरी यात्रा भर अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से पूरी करेंगे। उपाध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि सभी धावक पूरी यात्रा भर अनुशासन का विशेष ध्यान रखेंगे। उनके हाथों में ध्वजा के साथ कन्नौज की आन बान शान होगी। बैठक में समिति के पदाधिकारियों के अलावा उदय प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह, मंजेश सिंह, प्रवेंद्र कुमार, अर्पित यादव, प्रशांत यादव, दीपांशु शाक्य, धर्मेंद्र सिंह, अमन पाल, राघव ठाकुर, सचिन, अफजल खान, मनीष पाल, प्रशांत यादव, गोलू भट, शिवा भट, सचिन कठेरिया, उपेंद्र, राजू यादव, ध्रुव सिंह, अनुज, अमित सिंह, अनुज प्रजापति, अभय प्रताप, गौरव कुमार, रिंकू, अमित कुमार यादव, रणधीर यादव, रुकुम सिंह, विराट, रंजीत, सचिन यादव, दिनेश दोहरे, रामनिवास यादव, धर्मेंद्र यादव, विवेक कुमार, वीरू पाल, सौरभ पाल, राजू पाल, बीनू पाल, प्रेम चंद्र, अमित यादव, मंजेश यादव, रानू सक्सेना आदि धावक टीम यात्रा में शामिल हुए। 62 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमचंद्र भी युवा धावकों के साथ दौड़ में प्रतिभाग करेंगे। बैठक के दौरान समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे मुख्य संरक्षक सुशील कुमार शर्मा संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा, संरक्षक अजय पाण्डेय, सचिव उमेश चंद्र द्विवेदी, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रामनाथ मिश्रा उपाध्यक्ष संजय दुबे के अलावा योगेन्द्र यादव, मुन्ना दरोगा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।