देश दुनिया में मशहूर राष्ट्रपति भवन स्थित प्रतिष्ठित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। मुगल गार्डन का अब नया नाम रखा गया है। मुगल गार्डन का नया नाम क्या है? तो अब मुगल गार्डन, 'अमृत उद्यान' के नाम से पुकारा जाएगा। शनिवार 28 जनवरी राष्ट्रपति के आदेश पर मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। 15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैले मुगल गार्डन को अक्सर राष्ट्रपति महल की आत्मा के रूप में चित्रित किया जाता है। बताया जा रहा है कि, अमृत महोत्सव के तहत मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल होते हैं। अमृत उद्यान इस साल भी आम जनता के लिए खुलने वाला है। ट्यूलिप और गुलाब के फूल आम जनता का मन मोहेंगी। अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) इस वर्ष 31 जनवरी को खुलेगा। और 26 मार्च तक दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों, 29 को दिव्यांगों, 30 मार्च को पुलिस और सेना के लिए यह विशेष रूप से खुलेगा।