भदोही लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से टीएमसी के उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी के पक्ष में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा किया। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा कि इस लोकसभा में चुनाव चिन्ह 7 नंबर पर है। विवाह में 7 वचन मतलब 7 जन्मों का बंधन होता है। यह बात मोदी जी नही जानते। पहले चरण से चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा उससे लगता है बीजेपी खत्म हो रही है। BJP का हर वादा झूठा अखिलेश यादव ने भदोही की रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 साल में लूट और झूठ बोलकर के जनता को गुमराह करने का काम किया है। इनका हर वादा झूठा निकला है। जनता ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का सफाया करने का मन बना लिया है। जैसे ही हम पूर्वांचल में आए तो ऐसा लगता है कि अब यूपी की 80 की 80 सीट इंडिया गठबंधन जीतेगा। इस दौरान भदोही सांसद रमेश बिंद मंच पर अखिलेश यादव के साथ मौजूद थे। सपा ने उन्हें मिर्जापुर लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के खिलाफ उतारा है।