दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज शराब घोटाले मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज उनकी ED रिमांड खत्म हुई थी। ED ने कोर्ट से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। इसको कोर्ट ने मंजूर कर लिया। ED ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी को गुमराह करने की कोशिश करते रहे हैं। केस में उनकी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। सुनवाई के दौरान कोर्ट में आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। 28 मार्च को कोर्ट ने बढ़ाई थी ED की रिमांड दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च को सीएम केजरीवाल की रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। बता दें कि 21 मार्च को ED ने दिल्ली सीएम को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। ED ने उन्हें 22 मार्च को अदालत में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 6 दिन की कस्टडी में जेल भेज दिया था। केस में सीएम समेत AAP के सभी बड़ें नेता जेल में शराब घोटाले का मामला आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी मुसीबत बनकर आया है। उसका लगभग पूरा शीर्ष नेतृत्व इस मामले में जेल में है। केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हैं। केजरीवाल को पिछले महीने ही उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता भी मामले में जेल में हैं। हालांकि AAP ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए मामले को फर्जी बताया है।