अलवर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को रामगढ़ विधानसभा के दौरे पर रहे। वे हेलीकॉप्टर से बड़ौदामेव पहुंचे। यहां चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं बाबा भर्तृहरि की धारा को नमन करता हूं। राजस्थान के शौर्य और पराक्रम की गाथा से दुनिया में डंका बजता है। यहां ऐसे राजा-महाराजा और महान संत पैदा हुए हैं, जिन्होंने पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है, लेकिन 5 वर्ष में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार से राजस्थान कराह रहा है। शौर्य और पराक्रम की बात यहां के नौजवानों में हैं, लेकिन यहां की सरकार माफियाओं और अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है। यूपी के सीएम योगी ने कहा कि अब नया भारत है। आगे से किसी को छेड़ता नहीं है, अगर कोई इसे छेड़ता है तो वह उसे छोड़ता नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगावबाद, भ्रष्टाचार दिया, हमने धारा 370 सहित सभी समस्याओं का समाधान कर दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, साइबर क्राइम, बिजली की दरों में टैक्स वसूली, डीजल पेट्रोल पर वेट बढ़ाना, महंगाई, युवाओं की भविष्य से खिलवाड़, मंडी में किसानों की फसल से टैक्स लेने, बेरोजगारों के आत्महत्या के मामले में राजस्थान सरकार पिछले 5 साल में नंबर एक पर रही है। राम मंदिर देखना कौन-कौन आ रहा है उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से भव्य राम मंदिर का जिक्र करते हुए पूछा कि कौन-कौन 2024 में भव्य राम मंदिर का दर्शन करने आ रहे हैं। हजारों की संख्या में भीड़ ने अपने दोनों हाथों को उठाते हुए राम मंदिर का दर्शन करने की इच्छा जताई।