राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एक वीडियो जारी कर धमकी देने के मामले एक प्राथमिकी दर्ज की है। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि ‘19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें, आपकी जान खतरे में हो सकती है।" इसके अलावा, पन्नू ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की 'ग्लोबल नाकाबंदी' का आह्वान किया। इन धाराओं में मामला दर्ज राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले में कार्रवाई करते हुए हुए रविवार को पन्नू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए और 506 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत मामला दर्ज किया है। वर्ल्ड कप को लेकर भी दी थी धमकी बता दें कि इससे पहले उसने एक वीडियो जारी कर 5 अक्टूबर को गुजरात में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर धमकी दी थी। इस वीडियो में उसने कहा था कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। इसके अलावा दिल्ली में फ्लाइवर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखवाए थे।