नई दिल्ली। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। लेकिन एक दिन पहले ही पूरा देश उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि अपर्ति कर रहा है। रविवार को पूरा देश ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत श्रमदान कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में स्वच्छता सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत अलग-अलग राज्यों में मोदी सरकार में मंत्रियों के साथ-साथ कार्यकर्ता और आम लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी बीच स्वच्छता अभियान को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कुश्ती खिलाड़ी अंकित बैयनपुरिया के साथ झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रहे है। स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी और रेसलर अंकित ने मिलकर हरियाणा में श्रमदान किया है। 4 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी रेसलर अंकित से बातचीत कर रहे है। पीएम मोदी अंकित से पूछते है कि सोनीपत में गांव के लोगों के स्वच्छता को लेकर कैसा विश्वास है। इस पर अंकित ने बताया कि लोग अब स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।