दिल्ली. देश में तेजी से बदल रहे मौसम के चलते लोगों को गर्मी से आशिंक राहत मिली है. देश के अनेक राज्यों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे गर्मी का असर भी कम हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके पड़ोसी इलाके के ऊपर मौजूद है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है. मौसम विभाग ने बताया कि एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान में भी मौजूद है. इसके साथ ही एक ट्रफ बांग्लादेश से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक और दूसरा तमिलनाडु से उत्तरी कोंकण तक चल रहा है. इनके असर से 20 मार्च तक पूरे देश में कई जगह बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी इलाके में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी 20 मार्च तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 19 मार्च के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना है. वहीं इस दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 18 मार्च को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी 19 मार्च तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है. वहीं 18 मार्च को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में भी 20 मार्च तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में आज 17 मार्च को और ओडिशा में 18 मार्च को बारिश होने की उम्मीद है.