नई दिल्ली. देश के शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक महीने से धरने पर बैठे हैं. पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर आज दिल्ली के इंडिया गेट पर पहलवान शाम पांच बजे कैंडल मार्च निकालेंगे. इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल होंगी. धरने पर बैठे पलहवान 28 तारीख को नए संसद भवन के बाहर पंचायत लगाएंगे. इसी दिन संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन होना है. बृजभूषण सिंह का बयान इस पूरे मामले पर हर दिन बृजभूषण सिंह का बयान आ रहा है. उन्होंने ने कहा कि मैं उनसे मिलने कभी नहीं जाऊंगा. पहले वे मेरे पैर छूते थे और अब धरना देते हैं. वे षडय़ंत्र के शिकार हैं. यह मामला यौन शोषण का नहीं, बल्कि गुड टच-बैड टच का है. जो पहलवान जंतर मंतर पर बैठे ही उनकी कुश्ती खत्म हो गई है. इसके पहले बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी. पहलवानों इसे स्वीकार कर लिया है. सोमवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए. नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल-जवाब पूरा देश सुनें. 28 को महापंचायत होगी विनेश फोगाट ने कहा कि हम मंगलवार से आंदोलन को तेज करेंगे. उन्होंने बताया कि 25 मई को हम हरियाणा में एक कार्यक्रम करेंगे. इसके बाद 28 को महापंचायत होगी. ये पंचायत संसद भवन के बाहर होगी. जिसका जिम्मा महिलाओं के हाथ में होगा.