लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी मेँ कोविड मरीजों की संख्या 134 पहुंच गई है. 24 घंटे के अंदर 24 नए कोविड मरीज मिले हैं. नोएडा, लखनऊ और गाजियाबाद में नए कोविड के मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने से जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. रोजाना 50 हजार सैंपल जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. शहर में कोरोना का ग्राफ बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जारी आंकड़े के मुताबिक राजधानी लखनऊ में 8 कोविड मरीज मिले हैं. साल 2023 में इतनी ज्यादा संख्या में पहली बार मरीज मिले हैं. अभी तक हर दिन से तीन मरीज मिलते रहे हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कोविड संक्रमित मिले हैं. बुधवार को सबसे ज्‍यादा 15 मरीज गाजियाबाद में मिले. नोएडा में कोरोना के 6 संक्रमित सामने आए. नोएडा में अब कोविड एक्टिव केसों की संख्या 30 हो गई है.