विसर्जन समारोह राजभवन परिसर स्थित गौशाला के पास पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तिमय गीतों के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर ने श्रद्धालुओं में भक्ति, उत्साह तथा आपसी एकता एवं सामूहिक ऊर्जा का संचार किया।
इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अध्यासितगण, बच्चे तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।









