



इस अवसर पर राज्यपाल ने पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए 05 सुरक्षाकर्मियों दिलीप कुमार, प्रमोद मिश्रा, नितिन कुमार, ऋतेश चौहान एवं करन सिंह यादव को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
राजभवन में ध्वजारोहण के उपरान्त राज्यपाल जी ने विधान भवन पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली व परेड का अवलोकन किया। परेड में सेना, पुलिस, पी0ए0सी0, होमगार्डस, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों द्वारा झांकी भी निकाली गयी। प्रदेश के स्थानीय कलाकारों ने भी समूह नृत्य व अन्य प्रस्तुतियाँ दी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन का बैंड व ‘पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण’ की थीम पर राजभवन की झांकी निकाली गई। इस झांकी में राजभवन में किए गए विभिन्न पर्यावरणीय नवाचारों को दर्शाया गया। इसके अलावा झांकी में पेड़ बचाओं अभियान, बच्चों द्वारा पौधरोपण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता और औद्योगिक जल प्रदूषण कम करने जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां भी प्रस्तुत की गयी। राजभवन बैंड में उच्च प्राथमिक विद्यालय राजभवन के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट बैंड का प्रदर्शन किया गया। इन बच्चों ने परेड में कठिन मेहनत और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, स्थानीय सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित थे।