लखनऊ (BNE )संभल में हुई हिंसा के बाद यहाँ अभी तनाव बरक़रार है, लेकिन स्थानीय प्रसाशन की सख्ती की वजह से मामला नियंत्रण में है। आज रविवार को जामा मस्जिद हिंसा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर रही है .आयोग टीम के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद है। टीम मस्जिद के अंदर व बहरी इलाकों में जांच कर रही है। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 19 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। इसमें हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा को अध्यक्ष, पूर्व डीजीपी एके जैन और रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अमित मोहन को सदस्य बनाया गया है।
शनिवार को आयोग के सदस्य मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचे, जहां मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने उनसे मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। रविवार को टीम ने शाही जामा मस्जिद और आसपास के हिंसाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। संसद में भी इस घटना को लेकर हंगामा हुआ।