



LUCKNOW :केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के पूर्व छात्राओं द्वारा अल्युमिनियम मीट का आयोजन किया गया
क्रिकेट मैच के शुरू होने से पूर्व चाय नाश्ते के साथ पराग फ्लेवर दूध ,पराग मट्ठा का सेवन करते हुए सभी ने पुराने पलों को याद किया
LUCKNOW :(BNE)केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के पूर्व छात्राओं द्वारा वर्ष 2024 की भांति वर्ष 2025 में 13 अप्रैल 2025 को अल्युमिनियम मीट का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रातः 6:30 बजे से गंगा ,गोमती ,कृष्णा ,कावेरी की क्रिकेट टीम से खेल रहे पूर्व छात्रों से वर्तमान केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा खिलाडियों से हाथ मिलाकर क्रिकेट का शुभारंभ किया गया । क्रिकेट मैच के शुरू होने से पूर्व चाय नाश्ते के साथ पराग फ्लेवर दूध ,पराग मट्ठा का सेवन करते हुए पूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं तथा पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा पुराने दिनों के सुनहरे पलों को याद करते हुए रोमांचित पलों को याद किया गया । कार्यक्रम के अंत में विजेता क्रिकेट टीमों के छात्र-छात्राओं को शील्ड , मेडल , कप भी मुख्य अतिथि एस के वर्मा सेवानिवृत उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन तथा के एम यादव , एसपीएस चौहान ,श्री शुक्ला , आशा श्रीवास्तव , शारदा अग्निहोत्री एवं अन्य पूर्व शिक्षिकाओं , शिक्षकों की उपस्थिति में पूर्व प्राचार्य जीप यादव द्वारा उद्घोषक के रूप में कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र एडवोकेट फैसल हुसैन , अंजार सिद्दीकी , बलबीर , योगेश सिंह , सचिन शुक्ला , राधा कुमुदलाल, सचिन शुक्ला , अविनाश चंद्र , विकास गुप्ता , राजेश एवं प्रशांत आर्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।