हॉलीवुड हिल्स पर मंडराया खतरा, फायर ब्रिगेड पानी की कमी से जूझ रही
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जंगल की भीषण आग ने कहर बरपा दिया है। यह आग सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में लगी थी और तेजी से आसपास के इलाकों में फैल गई। अब तक 5000 से अधिक इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और 50 अरब डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हो चुका है। इस घटना में मरने वालों की संख्या सात तक पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, यह आग कैलिफोर्निया की दूसरी सबसे बड़ी आग बन गई है, जो अब तक 2900 एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग का सिर्फ 6% हिस्सा ही बुझाया जा सका है, जबकि बाकी पर काबू पाना चुनौती बना हुआ है। पानी की कमी के चलते फायर ब्रिगेड की कोशिशें भी बाधित हो रही हैं।
हॉलीवुड के चर्चित इलाकों और सेलिब्रिटी घरों पर भी आग का खतरा मंडरा रहा है। कमला हैरिस, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर जैसे दिग्गजों के घर आग की चपेट में आने की आशंका है।
लॉस एंजिलिस के निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह विनाशकारी आग कैलिफोर्निया के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, जिसमें जल्द राहत के संकेत नहीं
दिख रहे।