:OYO के नए दिशा निर्देशों के मुताविक अब OYO के पार्टनर होटलों में अनमैरिड कपल को होटल रूम्स में चेक-इन की अनुमति नहीं होगी
UP News /OYO Hotel:लखनऊ (BNE)नए वर्ष के आगमन पर बहुत कुछ बदलकर नए नियमों के तहत काम करना होता है। इसी कड़ी में OYO ने इस वर्ष जनवरी से होटल बुक करने वालों के लिए कुछ नियम सख्त बना दिए है। OYO के नए दिशा निर्देशों के मुताविक अब OYO के पार्टनर होटलों में अनमैरिड कपल को OYO होटल रूम्स में चेक-इन की अनुमति नहीं होगी। कंपनी ने ये बदलाव उत्तर प्रदेश की मेरठ सिटी से लागू किया है।OYO के इस सख्त नियमो के वजह से अब अविवाहित या लिव इन रिलेशन वाले जोड़ो को परेशानी उठानी पड़ेगी।UP News /OYO Hotel
यूपी के मेरठ से हुयी शुरुआत UP News /OYO Hotel
OYO होटल पार्टनेट ने यह सख्त कदम यूपी के मेरठ शहर से शुरू किया है जिसके तहत जनवरी 2025 से इन होटल्स में अविवाहित ,प्रेमी जोड़े चेक इन नहीं कर सकेंगे।कंपनी की तरफ से यह सख्त कदम उठाने के लिए होटल चेन्स को हिदायत दी गयी है।
सिर्फ इन लोगों को मिलेगी OYO होटल में एंट्री UP News /OYO Hotel
नए नियम के अनुसार ,यदि किसी को होटल को बुक करना है तो उसे तो उसे अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पत्र देना होगा। ओयो की ओर से लाया गया अविवाहित जोड़ों के चेक-इन पर बैन का नया रूल इसी साल लागू होगा। इसकी शुरुआत मेरठ (Meerut) से हो गई है। यहां ओयो से जुड़े होटलों को ये नियम तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है।
OYO में चेक-इन का नियम बदला UP News /OYO Hotel
OYO ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों सहित सभी जोड़ों को अब चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना होगा। सूत्रों का दावा है कि कंपनी की ओर से मेरठ में लागू किए गए इस नियम के फीडबैक और प्रभावशीलता के आधार पर इसको दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है।