बिजनौर (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस )उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को ट्रिपल मर्डर से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गयी। इस हादसे में पति -पत्नी और बेटे की बड़ी बेरहमी के साथ पेचकश से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमाम बिन्दुओं पर सघनता से जाँच की ,फोरेंसिक टीम ने इस हादसे के समबन्ध में पुलिस एक साथ साक्ष्य एकत्रित करने के लिए प्रयाश किये है।
रविवार को शहर की खलीफा कॉलोनी में पुलिस को तीन हत्याओं की एक साथ सूचना मिलने पर हाथ पाँव फूल गए। पता चला कि भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। तीनों को पेंचकर गोदकर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था।
ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। अधिकारियों ने आसपास के लोगों और अन्य परिजनों से पूछताछ और छानबीन की।