मुंबई (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) फिल्म स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले फैजल खान को मंगलवार सुबह रायपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। सुबह मुंबई पुलिस, फैजल को अरेस्ट करने की ट्रांजिट रिमांड के साथ रायपुर पहुंची। फैजल को मंगलवार सुबह 11 बजे ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।आपको बता दें कि इसके पूर्व में फैजल ने कहा था कि वो 14 नवंबर को, बांद्रा पुलिस में अपना बयान दर्ज कराने मुंबई आएगा।
शाहरुख को धमकी मिलने के बाद मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस को कॉल ट्रेस करने पर पता चला था कि ये कॉल रायपुर से किया गया है। जिस नंबर से कॉल किया गया था वो फैजल खान नाम के एक व्यक्ति का निकला जिससे रायपुर में पुलिस ने पूछताछ की।