पति अस्पताल में भर्ती,पुलिस कर रही है जांच
बिजनौर (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस )उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिवाली त्यौहार के बीच में ही एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी ,इस हादसे के बाद उसने खुद भी जहर खा लिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया एवं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। प्रथमदृष्ट्या हादसा आपसी विवाद के कारण हुआ बताया जा रहा है।
निजामुद्दीन की 16 साल पहले इसराना नाम की महिला से शादी हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से मुकदमेबाजी चल रही थी। निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी को बातचीत करने और मुकदमेबाजी खत्म करने के लिए बुलाया था। दोनों के बीच बातचीत के दौरान बात बढ़ गई।
इसी दौरान उसने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। निजामुद्दीन की मां के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़कर पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि निजामुद्दीन को भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने घटना के संबंध में बताया, “यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बुल्ला के चौराहे की है। यहां रहने वाले निजामुद्दीन की शादी 16 साल पहले हुई थी। पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी। उसने 1 जनवरी को अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया था। जिससे उस पर केस चल रहा था। इसी सिलसिले में निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी को यह कहकर यहां बुलाया था कि उसका बयान दर्ज होना है। उसके बाद उसने रात में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। खुद भी कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की जांच की जा रही है।”