श्रीनगर(ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस) जम्मू -कश्मीर में हुए विधान सभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है। राज्य के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे। इस बात की घोषणा पार्टी के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने की। फारुख अब्दुल्ला ने इस जीत के लिए राज्य की जनता का बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह बेरोजगारी, महंगाई और नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। इस बात का वादा कर रहा हूँ। उन्होंने इस विशेष अवसर पर एक बात और कही। कहा कि गठबंधन की जीत से एक बात और स्पस्ट हो गयी कि वे 5 अगस्त 2019 के फैसले (धारा 370 हटाने) को स्वीकार नहीं करते हैं।