मुंबई (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) फ़िल्मी एक्टर स्वरा भास्कर अपनी वेवाकी के लिए चर्चित है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी उनकी एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है जिसको लेकर वो चर्चा में हैं ,दरअसल स्वरा भास्कर ने देश के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ जी के ऊपर तंज कसते हुए लिखा है कि ख़राब फैसले के लिए भगवान् को दोषी ठहरा देना सबसे सरल और आसान काम है।
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ के उस वयान पर प्रतिक्रिया दी है ,जब चंद्रचूड़ जी पुणे के खेड़ तालुका स्थित अपने पैतृक गांव कन्हेरसर पहुंचे थे,उन्होंने यहाँ राम जन्म भूमि -बावरी मस्जिद प्रकरण पर खुलकर बात की थी ,जिसमे उन्होंने कहा था कि इस मामले के फैसले के पहले उन्होंने भगवान् से समाधान निकालने के लिए प्रार्थना की थी। जिसे लेकर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर तंज कसा है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि देश के सर्वोच्च न्यायाधीश द्वारा अपने खराब फैसले के लिए भगवान को दोषी ठहराना एक सहज कदम था।
इस प्रकरण पर शिवसेना (यूबीटी) ने भी सीजेआई की टिप्पणी पर सवाल उठा दिए। पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में इसे लेकर लिखा है कि क्या न्याय, कानून द्वारा और संविधान की धाराओं के मुताबिक किया जाना चाहिए? जजों को अब इस संबंध में अपने-अपने भगवान से ही पूछना चाहिए।
क्या कहा था सीजेआई ने
चर्चा के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा था, कि जब बाबरी मामला, अयोध्या में राम मंदिर का केस मेरे सामने आया, तो मैंने भगवान के सामने बैठकर उनसे प्रार्थना की। मैंने कहा- अब आपको ही कोई समाधान निकालना होगा।
सीजेआई के इस बयान ने एक नई बहस को छेड़ दी है, जिसमें स्वरा भास्कर ने तंज कसकर आग को हवा देने का काम ही किया है।