![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मुंबई – (BREAKING NEWS EXPRESS ) फिल्म स्टार सलमान खान को एक बार फिर से लारेंस विश्नोई गैंग की तरफ से मुंबई ट्रेफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने इस मैसेज को गंभीरता से लिया है, और इस पर जांच शुरू कर दी है ,वहीँ सलमान की सुरक्षा और अधिक मजबूत कर दी गयी है उनकी सुरक्षा में करीब 25 सुरक्षाकर्मी रहेंगे जिसमें 2 से 4 NSG कमांडो और पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।
मुंबई ट्रेफिक पुलिस के मुताविक लारेंस विश्नोई गैंग के एक करीबी का पुलिस के पास मेसेज आया है ,उस मेसेज में कहा गया है कि वह सलमान खान और लारेंस के बीच समझौता करा देंगे लेकिन इसके बदले में वह 5 करोड़ रूपये लेगा ,अगर पैसा नहीं मिलेगा तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से ज्यादा बुरा होगा। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और इस पर जांच शुरू कर दी है.